संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी ब्रज प्रान्त क्षेत्र के तत्वावधान में “भारत जोड़ो यात्रा” बरेली से प्रारम्भ हुई I ये यात्रा पूरे प्रान्त में भ्रमण करेगी और महंगाई बेरोज़गारी से जूझ रही क्षेत्रीय जनता की लड़ाई लड़ेगी I इस यात्रा का शुभारम्भ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद एवं पूर्व हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने संयुक्त रूप से किया I इस अवसर पर अपने संबोधन में विवेक बंसल ने कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी ही ऐसा दल है जो जनता की लड़ाई लड़ रहा है I
हमारे नेता मा० श्री राहुल गाँधी जी जनता की इस लड़ाई को लेकर कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की “भारत जोड़ो यात्रा” कर रहे हैं और जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं हम क्षेत्रीय कांग्रेसजन मा० राहुल गाँधी जी की इस लड़ाई को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश से उत्तर प्रदेश में “मिले क़दम जुड़े वतन” प्रादेशिक “भारत जोड़ो यात्रा” निकाल रहे हैं I
इस यात्रा में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव व् प्रभारी उतर प्रदेश तौकीर आलम, ब्रजप्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, बुन्देल खंड प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, अलीगढ़ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष ठा० संतोष सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, सेवादल अध्यक्ष शाहिद खान, सलमान इम्तियाज़, मजिन हुसैन जैदी, नादिर खान, यामीन खां मेव, इबादत खान, इमरान रफ़ीक, आदि के साथ अन्य कांग्रेसजन भी थे I