नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(राजस्थान):- अलवर जिले के रैणी उपखंड में राजस्थान पटवार संघ उपशाखा रैणी के चुनाव शनिवार को संपन्न हो गए। जिसमें नेमी चन्द मीणा नांगल सोहन को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर तथा वेदप्रकाश मीणा को उपाध्यक्ष पद पर एवं मधुबाला मीणा को महामंत्री व जितेंद्र राजौरा को संगठन मंत्री और गोपाल कोली को संयुक्त मंत्री , संजय मीणा को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए । नवीन कार्यकारिणी को निर्वाचन अधिकारी लाखन सिंह मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर दिनेश मीणा , राधेश्याम मीणा पटवारी, मुकेश मीणा भू.अ निरीक्षक मौजूद रहे। नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियो का सभी ने फूल मालाओं व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान रैणी तहसील के समस्त पटवारी गण उपस्थित रहे। मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह सारी जानकारी नव निर्वाचित अध्यक्ष नेमी चन्द मीना के द्वारा दी गई है।