संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । घंटरबाग इगलास स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव जी की जीत पर सपाई झूम उठे तथा मिष्ठान का वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा प्रशासन ने अपनी करनी में कोई कसर नहीं छोड़ी फिर भी मैनपुरी की जनता ने यह दिखा दिया कि मैनपुरी नेताजी की थी और नेताजी की ही रहेगी उनकी यह जीत नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि है ।
निवर्तमान प्रदेश सचिव ठाकुर सोमवीर सिंह तोमर ने प्रशासन की निष्ठा पर सवाल उठाए उन्होंने कहा जिस तरीके से रामपुर में सत्ता के दम पर लोकतंत्र का चीर हरण हुआ वह शुभ संकेत नहीं है जिला सचिव शमशेर खान सैफी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया उन्होंने कहा शिवपाल चाचा जी ने बड़ा दिल दिखाते हुए जो ऐतिहासिक जीत दिलाई है और काबिले तारीफ है ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव ठाकुर सोमवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर जिला सचिव शमशेर खान डॉक्टर सत्य प्रकाश देश दीपक डॉ धर्मेंद्र छोटेलाल रामबाबू बृजेश त्यागी दीपक तोमर मोनू तोमर पूरन सिंह ओमवीर तोमर अरविंद तोमर पप्पू सोलंकी पिंकू सोलंकी करण संजय कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।