28 यूनिट रक्त का मिला दान
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एच डी एफ सी बैंक मसूदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर 200 बार रक्तदान कर चुके देहदान कर्तव्य संस्था के सह सचिव रक्तवीर चौधरी अजय सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में प्रमाणपत्र व बुके दे कर सम्मानित किया गया।रक्तवीर चौधरीअजय सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।
देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को पूर्ण स्वस्थ रहने के वास्ते लगभग प्रत्येक 3 माह पर रक्तदान दान कर अनेकों लोगोँ की जान बचाने में सहयोगी बनना चाहिए। इससे कैसी भी कमजोरी नहीं आती।
डॉ सुनील कुमार (अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प) ने कहा कि रक्त की कमी से अनेकों लोग समय पूर्व ही मर जाते हैं। डॉ डी के वर्मा (मीडिया प्रभारी) ने कहा कि दोनों संस्था समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करा के लोगों को जागरूक भी करती रहतीं हैँ। शिविर में 28 यूनिट खून एकत्रित हुआ। इस अवसर पर समरपाल सिंह (मैनेजर एच डी एफ सी बैंक), भुवनेश वार्ष्णेय , अरुण, प्रवीण शर्मा, अजय राणा भी सहयोगी बने।