संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । रक्तदान, देहदान एवम नेत्रदान को संकल्पित संस्था देहदान कर्तव्य संस्था से प्रेरणा लेकर लोग उनकी मुहिम के साथ जुड़कर देहदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश आधुनिक के अनुसार खुर्जा निवासी स्नेह माहेश्वरी ने भी विगत दिनों अपने नेत्रदान एवम देहदान की घोषणा करते हुए देहदान कर्तव्य संस्था की सदस्यता ग्रहण की ।
डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अपने नवीन सदस्य स्नेह माहेश्वरी, खुर्जा को प्रशस्ति पत्र व परिचय पत्र देकर सम्मानित किया। देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने उनका सपरिवार आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा सदस्यता ग्रहण करना मानवीय हित में सहयोगी सिद्ध हुआ है।
आपने लीक से हटकर कर प्रशंसनीय कदम उठाया है। इससे और भी लोग प्रेरित होंगे । डॉ गौड़ ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि परहित में योगदान देने हेतु अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करना चाहिए । डॉ डी के वर्मा (मीडिया प्रभारी) ने कहा कि हमारी संस्था की सदस्यता संख्या बढ़ना , बताता है कि अब लोग नेत्र/देहदान का सही अर्थ समझने लगे हैं। इस अवसर पर राकेश सक्सैना, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,अजय राणा (सदस्यों)का भी विशेष योगदान रहा।