संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किए जाने की संभावना को लेकर अलीगढ़ पुलिस द्वारा करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान को उनके आईटीआई रोड रिसाल सिंह नगर स्थित आवास पर अपर पुलिस अधीक्षक पुनीत द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक बन्नादेवी प्रदीप कुमार की निगरानी में नजरबंद कर दिया गया। करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को नजरबंद किए जाने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही बड़ी संख्या में करणी सैनिक उनके आवास पर पहुंचने लगे ।
करणी सैनिकों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो प्लाटून पी ए सी भी बुला ली गई तथा पुलिस प्रशासन द्वारा ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान एवं समस्त करणी सैनिकों को समझाने का प्रयास किया गया ।
परंतु सभी करणी सैनिक नजरबंदी को लेकर बहुत ही रुष्ट नजर आए तथा पुलिस द्वारा की गई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नजरबंदी का विरोध करने लगे हंगामा होते देख पुलिस अधिकारियों द्वारा फोन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की बात कराई गई तब कहीं जाकर करणी सैनिकों का गुस्सा शांत हुआ ।
इस अवसर पर महिला शक्ति जिलाध्यक्ष ममता सिंह, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,जिलाध्यक्ष संजय चौधरी,राजेश वशिष्ठ, उमेश कुमार सिंह, जगमोहन मालवीय, कुलदीप राघव, विपुल गौर, नृपेंद वार्ष्णेय,ललित पाठक,संजीव सोलंकी, अजय चौहान, हरिमोहन सिंह, अंतेश महेश्वरी, अतुल वार्ष्णेय,गौरव गुप्ता, सुधीर चौहान, राहुल सिंह,तरुण कुमार तन्ना, हिमांशु पंडित, कमल गुप्ता,राहुल चौहान,कौशल पंडित,गिरीश सिंह सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित थे।