संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी, फर्जी, जालसाजी आदि के अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन 420 के तहत थाना गभाना,रोरावर व गाँधीपार्क पुलिस एवं परिवहन विभाग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से संचालित की जा रही 05 फर्जी रोडवेज बसों को जब्त कर 07 शातिर अभियुक्त (चालक-परिचालक) को गिरफ्तार किया गया।
अवगत कराना है कि जांच में सामने आया है कि उक्त अभियुक्तगण द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बस की तरह ही प्राइवेट बस पर कलर करके अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी, अभियुक्तगण सवारियों को भ्रमित करते हुए आवाज लगाकर बिठा लेते थे, यात्रीगण सामान्यतः रोडवेज बस में बैठ जाते थे बाद में जब किराए / टिकट की जानकारी करने पर उन्हें पता चलता था कि यह रोडवेज बस नहीं है।
बस के चालक व परिचालक द्वारा रोडवेज के उसी रंग रूप से संचालित कर यात्रियों को धोखा देकर इनके द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही थी एवं अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था ।
पुलिस द्वारा की गई बरामदगी👇
1. बस नं0 UP 87 T 1699
2. बस नं0 UP 81 BT 9076
3. बस नं0 UP 14 HT 3315
4. बस नं0 UP17 T 4479
5. बस नं0 UP37 T 1125