संजय सोनी की रिपोर्ट
एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा रेलवे पुल स्थित शहीद स्तंभ तिकोनिया पार्क में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय के खिलाफ 12 दिसंबर 2022 को एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर प्रस्तावित किसान महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई उक्त बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में तैनात कर्मचारी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के द्वारा निरंतर लड़ाई लड़ी जा रही है जिससे बौखलाए शासन प्रशासन के लोगों के द्वारा किसानों की महापंचायत को असफल करने के उद्देश्य से सड़को पर एक षड्यंत्र के तहत किसानों को रोकने का प्रयास भी किया जा सकता है
जिसके खिलाफ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर शासन-प्रशासन किसान मजदूर नौजवानों को रोकने का प्रयास करेगा तो अलीगढ़ आगरा मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कोने कोने में किसान सड़कों पर उतरने का काम करेंगे और हर हाल में अपने संघर्ष के बल पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत सरकार के प्रधानमंत्री मोदी जी से अपनी जन समस्याओं का समाधान कराते हुए दुष्ट भ्रष्ट निकृष्ट प्रवृत्ति के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का काम करेंगे तथा यह महापंचायत चाहे कितनी भी लंबी क्यों ना चले रात्रि में भी अगर किसानों को आंदोलन स्थल पर रुकना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटेंगे बल्कि धरातल पर निर्णय आने तक रुकेंगे जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा किसी भी हालात में महापंचायत खत्म नहीं की जाएगी इसलिए सभी सम्मानित किसान मजदूर नौजवान साथियों से अनुरोध है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ।
गर्म कपड़े पहनकर एवं साथ अवश्य लेकर आए तथा महापंचायत में टेंट, माइक, भोजन इत्यादि सामग्री सामाजिक सहयोग से जुटाने के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई जिस पर उपस्थित सम्मानित साथियों ने अपने अपने स्तर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। एवं सहयोग के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए भी तय किया गया उपस्थित समस्त सम्मानित जिम्मेदार साथियों को किसान मजदूर नौजवान एवं महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन के साथ जोड़कर महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया गया साथ ही धैर्य के साथ लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया एवं उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण देश के समस्त सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से उक्त महापंचायत पर ऑनलाइन नजर बनाए रखने का आह्वान किया गया जिससे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी की जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, युवा प्रदेश अध्यक्ष बब्लेश प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविंद शाक्य, युवा राष्ट्रीय महासचिव जुगेंद्र सिंह, युवा प्रदेश प्रवक्ता विनय एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, हाकम सिंह वर्मा प्रधान, अश्वनी यादव प्रधान, मोनू मुखरना, देवव्रत नेताजी, दुर्वेश कुमार, नीटू भाई, शिवशंकर फौजी, राकेश कुमार, रामप्रकाश वर्मा, भीमसेन वर्मा, विपिन यादव, संदीप कुमार, यदुवीर सिंह, सुखबीर सिंह, प्रवेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह वर्मा, आसाराम सिंह, योगेंद्र सिंह, श्याम पाल सिंह, सुखदेव सिंह, शिवम यादव, एसपी राजपूत, इरफान खान, विनय शीलमपुरा, देवकीनंदन राजपूत, श्यामा बेगम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।