संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पंडित दीपक गौड़ ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। गांव पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के चुनावों की गम्भीरता समझेंगे तो ही विधानसभा, लोकसभा के चुनावों की गम्भीरता समझ सकेंगे। लोगों को मतदान के लिये जागरूक होना चाइये ।
चुनाव के समय सभी पार्टियों के उम्मीदवारों कई वादे करते हैं, लेकिन उन्हें निभाता कोई-कोई है। इसलिए सभी की पहल उसी नेता को चुनने की रहेगी जो मोहल्ला वासियों व अपने नगर को खूबसूरत बनाने, सम्पर्क मार्ग, पेयजल, सफाई, हरा भरा शहर, पार्क, स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे रोजगार सही से इन पर कार्य हो, व सुख दुख व उनसे किए वायदों पर खरा उतरे।
जो भी युवा भाई बहन पहली बार वोट डालने जाएंगे तो उनको अपने हक का इस्तेमाल करके एसा लगना चाइये कि उसके जैसे युवाओं के हाथ में एक अच्छा नेता चुनने की ताकत है।