ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । भारतीय मानवाधिकार परिषद मथुरा जिला इकाई के द्वारा कृष्णा कन्या प्राइमरी स्कूल कृष्णा नगर में छोटे-छोटे बच्चों के लिए बाल दिवस का प्रोग्राम रखा गया जिसमें स्कूल की अध्यापिकाओं के सहयोग से बहुत ही अच्छे बाल दिवस के कार्यक्रम का प्रोग्राम रखा गया। देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर महापुरुषों के बारे में प्रेरणा भारतीय मानवाधिकार परिषद के उत्तर प्रदेश मार्गदर्शक एवं संरक्षक विजय बंटा जी ने दी तथा हम क्यों 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं ।
इसकी जानकारी कृष्णा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के पार्षद चंदन आहूजा ने दी। सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू चित्र पर माल्यार्पण वार्ड नंबर 32 के पार्षद चंदन आहूजा मानवाधिकार परिषद के उत्तर प्रदेश संरक्षक एवं मार्गदर्शक विजय बंटा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ललित अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों एवं अध्यापकों ने किया जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं प्रोग्राम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों के द्वारा जवाहरलाल नेहरू ,देश के ऊपर कविता सुनाई गई तथा छोटे बच्चों ने देश के गाने पर डांस किया।
तथा जो बच्चे अपने अपनी इस क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं और बच्चों को लोगों को मोटिवेट करने के लिए उन्हें पेंसिल कलर एवं अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। तथा जिन बच्चों ने विभिन्न प्रोग्रामों में उत्तम प्रदर्शन किया उन बच्चों को भी पुरस्कार वितरित किए गए।
विद्यालय परिषद में उपस्थित बच्चों को टॉफी , बिस्कुट , फल आदि का वितरण भी किया गया ।
जिसमे उत्तर प्रदेश संरक्षक एवं मार्गदर्शक विजय बंटा ,वार्ड नंबर 32 के पार्षद चंदन आहूजा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ललित अग्रवाल आगरा मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री , मथुरा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जी ,मुकेश वर्मा एवं जिला प्रवक्ता कुलदीप शास्त्री कृष्णा नगर क्षेत्र संयोजक राम प्रकाश शर्मा विद्यालय अध्यापिका सारिका शर्मा, शिल्पी सिंह , हीरा कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।