डेंगू व संचारी रोगों के बढ़ने की बनी हुई है संभावना
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शहर के पाश बाजार कहे जाने बाले सेंटर पॉइंट बाजार को रेलवे स्टेशन से जाने बाली सड़क के बीच नाले पिछले 20 दिनों से उफ़ान पर हैं,सीवर लाइन चोक हैं। गंदगी व मच्छरों से क्षेत्रीय नागरिक तंग आ चुके हैं। ऐसा नहीं है कि ये सब नगर निगम अधिकारियों के संज्ञान में न हो। उक्त गंभीर समस्या को अवगत कराते हुए अलीगढ़ विकास कल्याण समिति(रजि.) के चेयरमैन पंकज धीरज व अध्यक्ष डॉ ईशम खान ने बताया कि एक ओर जहां डिप्टी सीएम यहां डेंगू व संचारी रोगों की रोकथाम की समीक्षा कर रहे हैं वहीं, लेखराज नगर से रेलवे स्टेशन रोड मथुरा नगर,श्याम नगर आदि होकर गुरुद्वारा रोड को जाने बाली सीवर लाइन पिछले 17-18 अक्टूबर से चोक पड़ी हुई है,
जिसकी बजह से क्षेत्र में नाले व सीवर उफ़ान पर हैं, नालों में मच्छर ऊपर ही तैरते नज़र आ रहे हैं । समिति के पदाधिकारियों ने बताया है कि ये प्रकरण नगर निगम के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है ,कंट्रोल रूम से लेकर जल निगम जीएम तक को मालूम है।फिर भी समस्या जस की तस है, मच्छर जनित रोगों का खतरा निरंतर बना हुआ है।
यहां तक कि हॉउस टैक्स- सीवर टैक्स देने बाले लोगों के घरों की सीवर लाइन भी मेन लाइन चोक होने की बजह से उफन रही हैं।अधिकारियों द्वारा यह बताया गया है कि बैकुंठ नगर गुरुद्वारा के सामने मेन सीवर लाइन धस गई है जिसकी वजह से ये समस्या है।मगर सवाल ये उठता है कि स्मार्ट सिटी नगर निगम अधिकारी, नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का हल कर पाने में खुद को असमर्थ क्यों समझ रहे हैं।