कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन निहत्था” के तहत थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कशिश यादव पुत्र स्व0 राजेश यादव निवासी स्कूल नं0- 35 के पास जयगंज थाना सासनीगेट, अलीगढ़ को मय एक अवैध तमंचा 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर सहित माहेश्वरी इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड के गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस कार्यवाही से स्थानीय जनता के निवासियों में अच्छा संदेश जाग्रत हुआ व उनके द्वारा स्थानीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है । एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ माहेश्वरी इंटर कालेज के ग्राउण्ड के गेट के सामने अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक नागर और कांस्टेबल रवी कुमार तथा सन्नी चौधरी शामिल रहे।