संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन निहत्था” के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने अभियुक्त विश्वदीप सिहं उर्फ लकी पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी प्रोफेसर कालोनी ज्ञान सरोवर थाना क्वार्सी अलीगढ़ को एक लाइसेंसी पिस्टल सहित प्रोफेसर कालोनी ज्ञान सरोवर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का लाइसेंसी पिस्टल से फायर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेते हुए अलीगढ़ पुलिस ने यह कार्यवाही की। एक लाइसेंसी पिस्टल के साथ प्रोफेसर कालोनी ज्ञान सरोवर से अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेश त्यागी तथा कांस्टेबल शिवम शर्मा शामिल रहे ।