ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से स्वर्गीय श्री मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा पर नवनियुक्त जिला खेल अधिकारी श्री राकेश कुमार यादव जी का सम्मान करते हुए खेलगुरू ब्रजरत्न अशोक शेखर पहलवान उन्होंने जिला खेलअधिकारी को सम्मान स्वरूप स्वाफ़ा, माला, पटुका ,तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला खेलअधिकारी श्री राकेश कुमार यादव जी ने कहा खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और जितने भी खेलसंघ हैं वह खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान दें जिससे मथुरा जनपद से अच्छे खिलाड़ी निकल सके और मथुरा जनपद का नाम राज्य वह राष्ट्रीय स्तर पर कर सकें इस मौके पर लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान अंकित पहलवान ,कान्हा पहलवान, विष्णु पहलवान आदि उपस्थित थे ।