ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा-वृंदावन । थाना जैत क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में गांव के ही लापरवाह ट्रैक्टर चालक द्वारा बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गांव नगला बिहारी निवासी धर्मपाल पुत्र घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जानकारी पाकर डायल नंबर 112 पुलिस पहुंच गई।
और घायल धर्मपाल को संयुक्त जिला चिकित्सालय वृंदावन में इलाज हेतु भर्ती करवा दिया। वहीं पीड़ित धर्मपाल पुत्र घनश्याम ने बताया की हमारा जमीन को लेकर पुराना बिबाद चला रहा है। उसी रंजिश के चलते विपक्षी विवेक पुत्र कुमारपाल ने मुझ पर टैक्टर से जानलेवा हमला कर दिया है।
जब कि अब तो कोई ऐसी बात भी नहीं हुई थी मैं घर से बाहर किसी काम से जा रहा था । वही रास्ते इसने मेरी बाइक में टक्कर मार दी, इसकी तहरीर जैंत थाना में दे दी है। फिलहाल जैंत पुलिस घटना की जांच में जुटी है।