नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(अलवर राजस्थान):- अलवर श्री परशुराम सर्किल के नव निर्माण के अवसर पर श्री परशुराम सर्किल की नीव विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। श्री परशुराम सर्किल संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने मीडियाकर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि यह कार्य अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के विधायक निधि से किया जा रहा है। विधायक निधि से 11लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
जिसकी नींव का मुहूर्त विधिवत रखकर पंडित विवेकानंद शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करवाकर कार्य प्रारंभ किया गया। ठेकेदार कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी माह में श्री परशुराम सर्किल भव्य रूप में बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान अलवर जिला युवा ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष पंडित विवेकानंद शर्मा,अनिल शर्मा,प्रेम प्रकाश शर्मा,प्रभु दयाल शर्मा,कपिल शर्मा, पीयूष जाडला,रिक्की शर्मा,उमेश शर्मा,प्रियांशु शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,सुधीर शर्मा, नागराज शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूजा अर्चना के बाद सभी को गुड व लड्डू बांटे गए।