ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर बने केडी मेडिकल हॉस्पिटल में 5 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया सूचना पाकर पहुंची इलाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की जानकारी के अनुसार गोवर्धन निवासी उत्तम के 5 वर्षीय पुत्र बिक्रम का कुछ दिन पूर्व छाता के केडी मेडिकल हॉस्पिटल में आपरेशन हुआ था जिसमे परिजनों ने लाखों रूपये भी खर्च किए लेकिन एक और आपरेशन कुछ दिन बाद होने की बात कहते हुए ।
डॉक्टरों ने बच्चे को छुट्टी दे दी गई जिसे एक बार फिर आपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया लेकिन इस बार चिकित्सक की लापरवाही के चलते आपरेशन के स्थान पर कैंची रह जाने के कारण बिक्रम के शरीर में इंफेक्शन फेल गया।
जिसके कारण मासूम बिक्रम ने शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड दिया मृतक मासूम के परिजन दीपक यादव ने बताया की चिकित्सक श्याम बिहारी की लापरवाही से मासूम की जान गई है अगर आपरेशन के दौरान कैंची का प्रयोग न किया ।
जाता तो शायद एक परिवार का चिराग न भुजता आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है वही घटना स्थल पर मृतक बच्चे की मां ने बताया कि उनके बच्चे के साथ जो इन डॉक्टरों ने किया है वह बहुत ही गलत किया है ।
और आगे भविष्य में किसी और किसी मां के साथ ऐसा ना हो जिससे की किसी की गोद सूनी ना हो सूचना पाकर पहुंची इलाका पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी संबंध में जब हॉस्पिटल चिकित्सकों से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।