रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ का सदस्यता अभियान मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार सभी जनपदों में सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा चुका है इसी क्रम में अलीगढ़ में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बैठक में मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में महासंघ की सदस्यता का ऐलान किया गया।
जिला महामंत्री ने बताया जनपद अलीगढ़ में 12 ब्लॉक हैं प्रत्येक ब्लॉक में सदस्यता पूर्व की भांति होगी। महासंघ की सदस्यता प्रत्येक वर्ष की जाती है। सदस्यता का आशय केवल अध्यापकों तक महासंघ की नीतियों को पहुंचाना है एवं शिक्षकों को उन नीतियों पर चलकर महासंघ के साथ रहते हुए शिक्षण कार्य के साथ-साथ आने वाली शिक्षकों की समस्याओं के लिए तैयार रहना है ।
क्योंकि संगठन ही एक ऐसी ताकत होती है जिसके द्वारा बड़ी से बड़ी समस्या का निपटारा हो सकता है। महासंघ ने गत 3 दिनों से अलग-अलग ब्लॉकों में जाकर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया। सदस्यता करने वालों में सदस्यता के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्रियों को आमंत्रित किया गया।
और विधिवत तरीके से जिला सदस्यता प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता द्वारा उनको सदस्यता वही वितरित की गई और उनसे कहा गया कि अक्टूबर माह के अंत तक सदस्यता करनी है जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य भी प्रभावित न हो क्योंकि अधिक लंबे समय तक सदस्यता करने से विद्यालयों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।
इसलिए बहुत ही अल्प समय में सदस्यता की जानी है। ब्लॉकस्तरीय पदाधिकारियों ने एक स्वर में रहते हुए कहा कि महासंघ के लिए सदस्यता में बढ़-चढ़कर सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे और तब तक सदस्यता करेंगे जब तक अंतिम शिक्षक महासंघ का सदस्य न बन जाए। सदस्यता
अभियान के समय जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान, महामंत्री सुशील कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला संगठन मंत्री बृजपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज, सदस्यता प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता, जिला संयुक्त महामंत्री उपेंद्र बघेल, जिला उपाध्यक्ष उमेश वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री सुभाष चंद्र, सुनीता चौधरी, पूनम गुप्ता, डॉक्टर निदा खान, माहे जहरा, अनीता सक्सेना, के साथ-साथ सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी सम्मिलित रहे।