रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम हर घर दिपावली कार्यक्रम के अंतर्गत दीपोत्सव प्रारंभ होने के शुभ अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी आशीष चौहान के नेतृत्व में धनतेरस पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन व असहाय परिवारों को उपहार स्वरूप मिठाई खील बतासे खिलौने पूजा बत्ती पूजा कलेंडर तिल का तेल दीपक आदि सामान के पैकेट वितरित किए।
उपहार पाकर सभी व्यक्तियों की चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई । इस शुभ अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह,पूनम शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, उमेश कुमार सिंह,विपुल गौर, ललित चोहान,राजेंद्र मॉर्गन,नृपेंद्र वार्ष्णेय,जगमोहन मालवीय, ओ पी सिंह राघव,राजेश यादव,आनंद चौहान, गिरीश सिंह, के एम जोहरी,सोनू कुमार,राजेंद्र मोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित थे।