सीएमओ कार्यालय व्यापक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु ने प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय में शासकीय नियमों के विपरीत बरती जा रही।अनियमितताओं एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ को सौंपा प्रदेश संगठन मन्त्री सरवन कुमार बघेल ने बताया कि डॉ नीरज त्यागी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय में शासकीय नियमों के विपरीत साठगांठ के आधार पर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग तथा संबंधीकरण निरंतर किए जा रहे हैं।
गई आईए तथा वर्तमान में सीएमओ कार्यालय व्यापक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। गरीब जनमानस यहां तक कि विभागीय कर्मचारियों का कोई भी कार्य बगैर लाभान्वित हुए निस्तारित नहीं किया जा रहा एवं सुविधा शुल्क न देने पर एक एक महीने तक लोगों को चक्कर कटवाए जाते हैं शासन द्वारा संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारी भ्रष्टाचार कर फर्जी बिलों को लगाकर भुगतान आहरित किए जा रहे हैं। जनपद के अनेक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गरीव को कोई लाभ नहीं मिल रहा इसलिए वर्तमान में विभाग की स्थिति बहुत दयनीय है ।
जिलाध्यक्ष युवा कृष्णा ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा गरीबों के लिए संचालित की जा रही है। इस वर्ष एंबुलेंस सर्विस की ट्रिपों में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर शासन द्वारा इन ट्रिपों की जांच सभी जिलों मे कराई गई जनपद अलीगढ़ में 102 एवं 108 एंबुलेंस सर्विस की 40 प्रतिशत से अधिक फ़र्ज़ी ट्रिपो की लिखित जानकारी संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों द्वारा सी० एम० ओ० को दी थी। परन्तु सी० एम० ओ० द्वारा अधीक्षकों की रिपोर्ट दबाते हुए ।
उनके फर्जी हस्ताक्षरों से दूसरी रिपोर्ट तैयार कर सभी ट्रिप सत्यापित कर महानिदेशालय को प्रेषित की गई इस फर्जीवाड़े की जांच जब मंडलीय अधिकारी द्वारा कराई गई । तो अलीगढ़ के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षकों ने अपने हस्ताक्षर या किसी विभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर न होने की रिपोर्ट मंडलीय अधिकारी को दी इससे विदित है । कि इस फर्जीवाड़े में 102 एवं 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रोग्राम मैनेजर की मिलीभगत से लगभग 10 करोड़ से अधिक का नुकसान राज्य सरकार को उक्त अधिकारियों ने किया है ।
इसलिए उक्त अधिकारियों को निलंबित करते हुए सुसंगत धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाए । वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि विगत 9 माह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा अपने परिधिकृत अधिकारियों एवं कर्मियों के किए गए। सभी स्थानांतरण ,निरस्तीकरण एवं संबंधी करण की प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए क्योंकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा शासन द्वारा संबंधीकरण समाप्त किए। जाने के संबंध में समय-समय पर जारी आदेशों की निरंतर अवहेलना करते हुए।
लाभान्वित होने के उपरांत निरंतर संबंधी करण किए जा रहे हैं जिससे मोटी कमाई कार्यालय द्वारा की जा रही है। लता अग्रवाल ने आरोप लगाया कि लेबल 4 के चिकित्सा अधिकारियों को दरकिनार करते हुए । (लेवल-2) के चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित गोयल से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्य संपन्न कराया जा रहा है। क्योंकि डॉक्टर रोहित गोयल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभी अनैतिक एवं भ्रष्ट कार्यों में सहायक है ।
गवेन्द्र सिंह ने कहा कि-मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ ने वर्तमान में जनपद में 7 वर्ष या उससे अधिक की सेवा वाले चिकित्सा अधिकारियों को दरकिनार करते हुए । एक अथवा 2 वर्ष की सेवा वाले चिकित्सा अधिकारियों को जनपद की अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों का दायित्व सोप रखा है । जबकि अधीक्षक बनाए गए उक्त सभी चिकित्सा अधिकारी विशेषज्ञ सेवा से संबंधित हैं । किंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के भ्रष्टाचार के कारण इन चिकित्सा अधिकारियों की विशेषज्ञ सेवाओं से जनमानस को वंचित किया जा रहा है ।
अतः अनुरोध है कि उक्त की प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जांच कराकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें भुवनेश्वर कुमार ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि एफ आर यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गभाना में वर्तमान में 6 विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022 -23 में मात्र एक शल्यक्रिया संपन्न की गई है महोदय यह भी उल्लेखनीय है । कि गभाना पर 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होने के बावजूद अपराहन 2:00 बजे के उपरांत कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते जिसकी वीडियो एवं फोटो सबूत के लिए उपलब्ध है ।
क्योंकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के अनेक विशेषज्ञ डॉक्टरों से प्रतिदिन कार्य नहीं करवाया जा रहा और उसके लिए एक मोटी रकम उन डॉक्टरों से वसूली जा रही है । जिस कारण क्षेत्रीय जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राकेश ठाकुर ने कहा रणधीर चौधरी वरिष्ठ लिपिक जोकि वर्तमान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्राइवेट हॉस्पिटल के पंजीकरण एवं झोलाछाप चिकित्सकों संबंधी कार्य देखते हैं ।
इनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्राइवेट चिकित्सकों से पंजीकरण के नाम पर भारी धन उगाई की जाती है। तथा जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों से भारी धन उगाई कर जनमानस के स्वास्थ्य से भारी खिलवाड़ करने की छूट प्रदान की जा रही है एवं रणधीर चौधरी मथुरा में आवासित होकर अलीगढ़ अप डाउन कर नौकरी करते हैं । विगत में आयकर विभाग द्वारा इनके घर पर छापेमारी कर भारी रकम बरामद की गई ।
थी इनके मथुरा शहर में इनके द्वारा दो निजी चिकित्सालय एवं एक निजी होटल भी संचालित है अतःमेरा आपसे अनुरोध है । कि रणधीर चौधरी वरिष्ठ लिपिक ही अनैतिक आय एवं प्रॉपर्टी कि विजिलेंस विभाग अथवा आयकर विभाग जांच कराने का कष्ट करें। 8 महोदय यह भी उल्लेखनीय है कि डॉक्टर नीरज त्यागी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा विगत 9 माह में की गई सभी स्थानांतरण ,निरस्तीकरण ,संबंधीकरण, राष्ट्रीय कार्यक्रमों से किए गए ।
धन गबन प्राइवेट चिकित्सकों ,प्राइवेट चिकित्सालय एवं झोलाछाप चिकित्सकों से कराई गई उगाई से अर्जित संपत्ति की आयकर विभाग अथवा विजिलेंस विभाग से जांच कराई जाए तथा डॉक्टर नीरज त्यागी को तत्काल निलंबित करते हुए अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद से हटाने की संतुति करने का कष्ट करें ।
अमीन बेगम ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत श्री सोनू लिपिक द्वारा जनपद अलीगढ़ की प्राइवेट चिकित्सकों से पंजीकरण के नाम पर भारी धन उगाही की जाती है। पंजीकरण हेतु लाभान्वित में करने वाले चिकित्सकों को उनके कागजात में कमियां निकाल कर महीनों चक्कर लगवाए जाते हैं ।
अतः भारतीय किसान यूनियन भानु मांग करती है। ऐसे भ्रष्ट लिपिक को जनपद अलीगढ़ से अनियंत्रित स्थानांतरित करने की प्रबल संस्तुति करने का कष्ट करे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अलीगढ़ जिले में चरमरा चुकी स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ ध्यान देते हुए । सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा नहीं तो भारतीय किसान यूनियन भानु गरीब जनता के दर्द को देखते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालो में बंटी ठाकुर ,बलजीत चौधरी, राजकुमार यादव,संदीप चौहान,संजय कुमार,सुधीर ठाकुर,कौशल सिंह ,विकास लोधी ,नेत्रपाल लोधी ,प्रमोद गौर,सुरेंद्र सिंह,दीपक ठाकुर, विवेक,नरेंद्र,भगवान दास चौहान,मोहन चौहान,जगदीस सिंह ,सुमित ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।