रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए 4 घंटे तक बंधक बना कर रखा। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेश पाल सिंह ने बताया कि 30 जुलाई 2022 को अग्रसेन इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ एवं अन्य भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय को दिया था।
जिसकी जांच रिपोर्ट 17 अक्टूबर 2022 को दी गई जिसमें तीन बिंदुओं का जिक्र किया गया अन्य बिन्दुओ की कोई जाँच नही की जांच रिपोर्ट में यह स्वीकार किया गया कि छात्र छात्राओं से अवैध धन की वसूली की गई है । उसके बावजूद भी इस वित्तीय घोटाले होने के बावजूद प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य अग्रसेन इंटर कॉलेज को चेतावनी देते हुए छोड़ा जा रहा है ।
जिसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई तो उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट को सही मानते हुए संगठन के पदाधिकारियों को धमकाने की कोशिश की और कहा आप लोगों पर जो हो वह करते रहो बंटी जादौन ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने ₹50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग हम से की गई किंतु न मिलने पर कॉलेज प्रवंधन से पैसे लेकर जांच रिपोर्ट को प्रभावित किया है ।
कृष्णा ठाकुर ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक भ्रष्टाचार में लिप्त है इन्हें यहां से हटाते हुए अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में पाई गई वित्तीय अनियमितताओं के दोषी लोगों को दंडित किया जाए एवं कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करते रहे ।
गभाना तहसील अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लोगों ने हमारी महिला पदाधिकारियों एवं किसानों से अभद्रता की है जिसकी पुलिस की उपस्थिति में माफी मांगने पर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को मानने पर धरना समाप्त हुआ ।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देने वालों में गजेंद्र सिंह ओमनी सर्विसिंग अमीना बेगम लता अग्रवाल राकेश ठाकुर प्रमोद गौड़ बलजीत चौधरी कौशल ठाकुर सुमित कुमार वेद प्रकाश शर्मा भगवानदास चौहान अनिल चौहान बंटी जादौन नरेंद्र सिंह विकास राजपूत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।