नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
मथुरा । थाना राया क्षेत्र अंतर्गत प्रसूता ने बच्चे को एंबुलेंस में दिया जन्म एम्बुलेंस में प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुचने से पहले ई एम टी और एम्बुलेंस चालक ने अपनी सूझबुझ से प्रसूता की सुरक्षित डिलेवरी कराकर जच्चा बच्चा की जान बचायी। जानकारी के मुताबिक गांव मगधा निवासी अरुण कुमार की पत्नी शशि को प्रसव पीड़ा होने ।
पर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र सोनई पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया चालक महेश पाल अपने साथ ई एम टी श्रीपाल को लेकर एम्बुलेंस संख्या यूपी 32बीजी 8916 लेकर गांव पहुचा। एम्बुलेंस गाड़ी प्रसूता को लेकर जैसे ही गांव खरबा के समीप पहुची तभी शशि को रास्ते मे ही प्रसव पीड़ा होने लगी इस दौरान एम्बुलेंस चालक औए ईएमटी ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता की सुरक्षित डिलेवरी करायी और प्रसूता ने एम्बुलेंस गाड़ी में स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया । परिजनों ने एम्बुलेंस गाड़ी पर तैनात ई एम टी और चालक की सराहना की है।