सुनील अनंत की रिपोर्ट
मथुरा । कोसीकलां बाईपास बठेन गेट स्थित बैंक कॉलोनी में बीती रात तेज बरसात मे गिरा मकान जिसमें 4 लोग घायल हो गए। बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बरसात से जहां आम जनमानस अस्त व्यस्त हुआ है। रविवार की सुबह 3:00 बजे तेज़ बरसात आने से कोसीकला की बैंक कॉलोनी में एक मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा ।
जिसमें सो रहे मां, दो बेटे और एक बेटी मकान गिरने से उसके नीचे दब गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर कॉलोनी वासी दौड़ पड़े और राहत कार्य में जुट गए । ओर बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। जिसमें मां दोनों बेटे और बेटी को गंभीर चोटें आई उनको नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।
वही भाजपा नेता तरुण सेठ बीती रात्रि हुई घटना पर दुःख प्रकट करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की ओर मौका मुआयना करते हुए लोगों से बातें की। घायलों का हाल जाना घायलों का उपचार हेतु सहायता राशि एवं हर तरह से पूर्ण रूप से मदद का आश्वासन दिया।