जिले को टीबी मुक्त बनाने हेतु ऐसे ही निक्षय मित्रों की ज़रूरत : एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में नवजीवन हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण वार्ष्णेय ने 10 नए टीबी मरीजों को गोद लेकर पुष्टाहार वितरित किया गया। इसी क्रम में अपर निदेशक डॉ. वीके सिंह ने कहा कि जनपद को टीबी मुक्त बनाने हेतु ऐसे ही निक्षय मित्रों की ज़रूरत हमेशा पढ़ती रहेगी।
मंडलीय सर्विलेंस अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि नए गोद लिए टीबी मरीजों को प्रत्येक माह निजी चिकित्सालय भी पुष्टाहार वितरित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही गोद लिए हुए क्षय रोगियों को समय-समय पर देखरेख कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण वार्ष्णेय ने कहा कि आधुनिक जांच होने के साथ-साथ क्षय रोगियों को पोषण के लिए 500 रुपए पोषण भत्ता हेतु प्रति माह क्षय रोगियों के खाते में भेजा जा रहा है। साथ ही विभाग टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हर टीबी मरीज को निक्षय मित्रों के सहयोग से प्रत्येक माह पौष्टिक आहार (पोषाहार) वितरित कर रहा है। ।
जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक डेविड कुमार शाही ने बताया कि जनपद में सैकड़ों टीबी मरीजों को कई विभाग व निजी संस्थाओं ने गोद लिया है। उन्होंने कहा कि अभी और भी नए टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है। इसके लिए हम जिले की समाजसेवी संस्थाओं अन्य विभागों एवं व्यक्ति विशेष से अपील करते हैं कि देश में जनपद को सर्वप्रथम टीबी मुक्त बनाने हेतु अमूल्य योगदान क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को गोद लेकर विभाग और क्षय रोगियों का निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों की मदद करें।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक पीपीएम पीयूष अग्रवाल ने सभी से अपील की कि अगर आपको या आपके किसी प्रियजन को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी हो तो तुरंत निकटम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच कराएं। कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग से आदिल अहमद एवम ललित कुमार के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।