अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महानगर के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में नवम नवदुर्गा महोत्सव के अंतर्गत माँ भगवती रूप सज्जा प्रतियोगिता में बाल कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण , काली मां , दुर्गे मैया , हनुमान जी का स्वरूप रखकर दर्शन दिए एवम अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । रूप सज्जा प्रतियोगिता से पूर्व सर्व प्रथम श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के मध्य माता रानी का पूजन कराया ।
इस अवसर पर राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , संजीव फन्नू , लाजेश शेखर सराफ , गौरव सी ए, राहुल स्क्रैप , यतीश वार्ष्णेय, दीपेंद्र दीपू , आकाश कोल, विजय टॉयज, राजेश वार्ष्णेय , साकेत वार्ष्णेय ,भास्कर वार्ष्णेय सराफ , सौरभ वार्ष्णेय आर जी, संजय ऑटो पार्ट्स , धनंजय वार्ष्णेय भय्यान ज्वैलर्स , लखन ज्वैलर्स , दीपक गोल्ड आदि ने मातारानी की आरती कर आशीर्वाद लिया ।
निर्णायक मंडल में डा0 वरखा राघव एवम स्नेहलता शर्मा ने अपने सटीक निर्णय से अवगत कराया । जहां एक ओर रियांशी गुप्ता , राशि सारस्वत, खुशी वार्ष्णेय , देवी शर्मा , वंशिका वर्मा , शुभांशी वार्ष्णेय ,आराध्या, इलू पंडित ,मोहिनी शर्मा आदि के स्वरूपों को काफी सराहा गया वही दूसरी ओर प्रथम पुरस्कार अर्पिता गुप्ता , द्वितीय पुरस्कार पृथ्वी सिंह तृतीय पुरस्कार देवी शर्मा , रियाँशी गुप्ता को मिला ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे इस नवदुर्गा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी एवम श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार नवदुर्गा महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष संजीव वैभव , अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीतु , महासचिव संदीप वार्ष्णेय घी एवम कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ब्रास , मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । इस अवसर पर उपस्थित भाग्यशाली भक्तों को विभिन्न उपहार लकी ड्रॉ के माध्यम से देवेंद्र सर्राफ एवम राजू गनपत , होटल बनवारी पैलेस की ओर से प्रदान किए गए ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, संजीव वैभव, सीमा वैभव , कृष्ण कुमार सीतू , संदीप कुमार घी ,अलका रानी घी , गौरव ब्रास , शिवानी ब्रास , संजीव वार्ष्णेय फन्नु , बबली फन्नू , मनीष एस बी डी ,भुवनेश वार्ष्णेय , विष्णु भैया , संदीप नक्षत्र, मनीषा नक्षत्र , डा0 चंद्रशेखर ऋषि , साधना शेखर ऋषि, पंकज इंप्रेशन , गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, नितेश कुमार , सुमित साइंटिफिक , अमित सर्राफ ,आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट ,भुवनेश आधुनिक , मनीष डबल लाइन ,मनीष गुप्ता बिट्टू ,
मनोज वार्ष्णेय लकी , करण मित्तल ,अंकित वार्ष्णेय , राहुल गुप्ता स्क्रैप, आकाश गुप्ता कोल, मनोज गुप्ता लकी , प्रणब महेश्वरी बैंकर्स , श्याम वार्ष्णेय, अनुपम वार्ष्णेय सज्जू ,विकास शर्मा मूर्ति , अरुण कुमार , तरुण कुमार , अश्विनी वार्ष्णेय मेटल , संतोष वार्ष्णेय डिब्बा , सुमित गोटेवाल , राजेश सेंचुरी ,गौरव गुप्ता , अमित नवमान , हिमांशु वार्ष्णेय खुशबू ऑटो ,अजय अग्रवाल , अलका गुप्ता पार्षद , खुशी गुप्ता , डॉ मुकेश कुमार , मनीष नीलगिरी , गुंजित वार्ष्णेय , सचिन अग्रवाल , मनोज टाटा , जितेंद्र जीतू , नवनेंद्र वार्ष्णेय , दयानंद वार्ष्णेय डैनी , कान्हा वार्ष्णेय , नितिन स्वरूप वेबसाइट , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर अग्रवाल , निखिल वार्ष्णेय , तनुज वार्ष्णेय , हीरेंद्र अग्रवाल , विष्णु हरी गुप्ता , शुभम वर्मा , शिवम यादव आदि उपस्थित रहे ।