अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । 29 सितम्बर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गयी।
बैठक में भूमि संरक्षण इकाई कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 दिव्या मौर्या द्वारा वर्ष 2021-22 में किये कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में भूमिगत जल के रिचार्ज के लिये खेत तालाब योजनान्तर्गत 06 खेत तालाब लघु सीमान्त एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के खेत में निर्मित किये जायेंगें।
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजनान्तर्गत 734 हैक्टेयर क्षेत्र में वीहड/बंजर विकास के लिये मेडवन्दी एवं समतलीकरण का कार्य कराने के साथ ही 141 हैक्टेयर क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र के उपचार के लिये ।
नाला निर्माण कार्य कराया जायेगा। मनरेगा योजना में 215 हैक्टेयर में मेंडबन्दी, 767 हैक्टेयर क्षेत्र के लिये जल निकास नालों के जीर्णोद्वार की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी।