अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के थाना रोरावर क्षेत्र में स्तिथ अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव होने से 59 महिलाओं और बच्चे बेहोश हो गये इन घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
जिसपर जनपद पुलिस ने सक्रियता दिखाई त्वरित एक्शन लिया गया। आपको बता दें कि जहरीली गैस रिसाव से बेहोश मजदूरों को अलीगढ़ के जे० एन० मेडीकल कालेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया ।
जिनका उपचार डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है । इस घटना के सम्बंध में थाना रोरावर में ओमकार सिंह ने तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
जिसकी जांच थाना रोरावर प्रभारी निरीक्षक सुधीरपाल धामा के द्वारा की जा रही है इस मुकदमा में 07 नाम दर्ज किये गए हैं। जिनके नाम दर्ज हैं उन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में शशिकान्त सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह और मौहम्मद परवेज तथा अजय श्रीवास्तव एवं मौहम्मद अलीम पुत्र मौइन्छीन निवासी क्वार्सी और जावेद अख्तर तथा सरफराज हैं।
एक अभियुक्त फरार है जिसका नाम हाजी जहीर है जो कि सराय मियां थाना देहलीगेट का निवासी है उस अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना रोरावर से प्रभारी निरीक्षक सुधीरपाल धामा तथा निरी0 अप0 संजीव कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक निजामुद्दीन इनके सहयोग में हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार व कांस्टेबल कृष्णमुरारी ,संदीप कुमार , सुनील कुमार, तथा मुकेश कुमार और दीपक कुमार तथा कांस्टेबल विकास कुमार मौजूद थे । त्वरित कार्यवाही के तहत गिरफ्तारी करने पर पुलिस प्रशंसा की पात्र बनी हैं।