ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । मामला गोवर्धन इस्थित सरस्वती हॉस्पिटल का है जहां आज एक साधु वेषधारी बच्चे का अपहरण कर ले जा रहा था कि जनता ने उसे धर दबोचा ओर जमकर मजामत कर डाली । बतादें की मलसराय का रहने वाला ऋषि कुमार अपने बेटे प्रिंस को दवा दिलाकर गांव लौट रहा था
तभी सरस्वती हॉस्पिटल पर बच्चे को प्याश लगी तो ऋषि पानी लेने गया तभी एक साधु वेषधारी बच्चे के ऊपर कपड़ा ढक कर उसे ले जाने लगा तभी वह इस्थानिय जनता ने देख लिया और शोर मचा दिया जिसे देख साधु भागने लगा तो जनता ने साधु को पकड़ लिया और उसकी
जमकर मजामत कर डाली साधु जनता की पिटाई से बेहोश हो गया । वही इसकी सूचना इस्थानिय पुलिस को दी तो थाना प्रभारी नितिन कशाना मौके पर पहुंच गये ओर साधु को अपने साथ ले गए साथ ही पीड़ितों को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ही ले गयी ।