बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिले मे दिहाड़ी मजदूर , प्रवासी श्रमिक सहित भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए गरीब और कमजोर समुदायों को पका हुआ भोजन वितरित किया गया, ये भोजन धोर्रा माफ़ी झुग्गि, जाफ़रा बाद बरौला झुग्गी और शाहजमाल झुग्गियों व आस पास के इलाकों में जहाँ पानी भरजाने कि वजह से लौगों का गुज़र बसर मुश्किल हो गया था वहाँ वितरित किया गया,
पानी भरजाने कि वजह से लोग अपने ही घरों मे फसे हुए थे व कई लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया था, इस के तहत परछाई फाउंडेशन व टीम ने बारिश से प्रभावित हुए इलाकों में पानी में उतरकर लोगों में पका हुआ भोजन वितरित किया।
इस कार्य को सफल बनाने में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद, सलाहकार मोहम्मद असलम खान, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन,ताबिश् खान, नवाज़िश खान,ज़ैनब् खान, शाहबाज़ खान, मोहम्मद इरशाद, दानिश राओ, आहिल खान,फैसल खान, सना खान,समीर खान,मैहम्मद अनस, व अन्य साथियों ने पूण योगदान दिया ।