ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । बरसाना पुलिस ने अबैध शस्त्र के निर्माण और तस्करी करते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है , पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और बने व अधबने अबैध हथियारों को वरामद किया है । बरसाना थाना इलाके के गाँव भड़ोखरा में चल रही अबैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफास करते हुए ।
फैक्ट्री में बनाये जा रहे हथियार के जखीरे को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है , मिली जानकारी के अनुशार विगत कई वर्षों से थाना बरसाना के गाँव भड़ोखरा मे अबैध हथियारों का धंदा जोरो पर था , जिसकी जानकारी मथुरा पुलिस अधीक्षक को होने पर अभियान चला कर बरसाना पुलिस ने गाँव भदोखरा के जंगलों में बनाये जा रहे अबैध हथियारों के साथ पुलिस ने तीन अभियुक्त रमेश , राधाकृष्ण , और गजेंद्र को अबैध हथियार बनाते रंगे हाथ पकड़ा है ।
पकड़े गए तीनो आरोपियों से पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण सहित 3 देशी तमंचा , 1 अध्रनिर्मित तमंचा 315 बोर , सहित 110 , 315 बोर के कारतूस मौके से वरामद किये है , पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुल्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह अबैध असलाह व कारतूस बना कर पड़ोसी राज्य राजस्थान और हरियाणा में सप्लाई किया करते थे ।
वही मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है , जोकि अपने ही गाँव भड़ोखरा के जंगलों में चोरी छुपे अबैध हथियारों की फैक्ट्री चला कर देशी हथियारों का निर्माण कर पड़ोस के राज्य राजस्थान और हरियाणा में सप्लाई करते थे ।
जिसकी सूचना पुलिस होने पर गाँव मे छपामार कार्यवाही करते हुए , जंगलो में तीनों आरोपियों को अबैध अधिकारों का निर्माण करते रंगे हाथ पकड़ा है , पकड़े गए आरोपीओ पर जनपत के विभीन्न थांनो में आर्म एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है , जिन्हें विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा ।