अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । रोबिन हुड आर्मी के तत्वावधान में अहिल्यावाई होल्कर स्टेडियम वा अकराबाद मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे (मलखानसिंह , जे एन एम सी, बापू ब्लड बैंक , अलीगढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट) ब्लड बैंको का योगदान रहा । अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम जी, शहर विधायका मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर,मेयर मोहमद फुरकान, चिरंजीवी भव, देव मोटर्स , आभा ग्रुप ऑफ होटल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों और अनेक एन जी ओ ने इस कार्यक्रम मे अपनी शहभागिता की।
जहां कार्यक्रम का समापन भारत की बेटी भारती वार्श्नेय ने रक्तदान मे अपने रक्त की आहुति देकर 185 युनिट की बेमिसाल सफलता हासिल करी। रक्तदान करने वालों में जुगल, पुरु,विशाल वार्ष्णेय, मयंक अग्रवाल आदि लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत 400मीटर, 800 मीटर और 1600मीटर दौड़ के साथ हुई। इसी के साथ AMU ड्रामा क्लब से नुकाकड़ नाटक करके लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में भरत शर्मा, बिट्टू भैया,अदीब जी, रितिका, प्रांजल अग्रवाल, शुभम शर्मा, हर्ष गुप्ता, अनुभव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।