ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज सोंख में जन समस्याओं को सुना साथ ही अपने नाम की कार्यकारिणी भी गठित की ।बतादें की जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज सौंख कस्बे में अपने नाम पर किसन सिंह युवा बिर्गेड का गठन किया जिसमें नवयुवकों को जोड़ा ओर उनको सदस्यता दिलाई ।
साथ ही आज सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण चौधरी व गुड्डू लोहिया को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस सभी के संग उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उनको दूर करने के निर्देश भी दिए । वही सोंख पहुँचने पर इस्थानिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको तस्वीर भेंट कर फूल मालाओं से जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया ।
इस मौके पर गुड्डू लोहिया लक्ष्मण नेता प्रदीप कृष्णा सचिन ठाकुर मोहन चतुर्वेदी पप्पू टेलर पुष्पेंद्र मास्टर राम ठेकेदार नितेश चौधरी कान्हा कुंतल अंकुश रसूलपुर सतीश शर्मा माधुरी कुंड एसपी जंगली आदि लोग उपस्थित थे।