ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्त मित्र फाउंडेशन मथुरा के सहयोग से दिनांक 17 सितंबर 2022 शनिवार साईं 5:00 से रात्रि 8:00 बजे तक कल्याण ब्लड बैंक जनकपुरी महोली रोड मथुरा पर स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति वह अखाड़ा शिव शक्ति मथुरा के युवा पहलवानों ने अपना रक्तदान किया ।
और आयोजकों द्वारा रक्तदान करने वाले पहलवानों व सामाजिक लोगो को आई एस आई मार्क का हेलमेट, पटुका, व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान , सीएम पहलवान ,श्री रविंद्र बंसल जी, श्री अजय शर्मा जी, ठाकुर श्री राजकुमार सिंह जी, हरिंदर पहलवान, जय भगवान पहलवान, विष्णु पहलवान, लक्ष्य पहलवान,कान्हा पहलवान, अंकित पहलवान आदि का विशेष सहयोग रहा।