अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना दल की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह के सासनी गेट स्थित आवास पर संपन्न हुई । बैठक मे आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विजय दशमी के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी ।
जिसमें सभी वीरांगनाओं ने अपना अपना पक्ष रखते हुए। विजयदशमी कार्यक्रम को भव्य रुप से बनाने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए। जिला वीरांगना टीम इकाई की बहनों को मनोनीत किया गया ।
बैठक में प्रियांशु जादौन पुत्र डॉ कुशल पाल सिंह को नीट में 615 अंक प्राप्त करने पर सभी बहनों ने बधाई दी। बैठक मे महानगर अध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन, रुचि राघव, गौरी तोमर, गरिमा राघव, नूतन तोमर, मेघा सिंह, पवित्रा सिंह, मिथलेश राघव, पूजा सेंगर, निर्मल तोमर, ममता सिंह , खुशी तोमर उपस्थित रहीं ।