अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने धौर्रा निवासी डॉक्टर फैसल को संगठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया हैं। फैसल पेशे से डॉक्टर है तथा काफी लंबे समय से समाज सेवा में जुड़े हुए हैं । भारतीय किसान यूनियन सुनील का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने उन्हें जिम्मेदारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही यह विश्वास जताया कि वह संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा डॉक्टर फैसल के किसान यूनियन से जुड़ने से निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर प्रदेश महासचिव आमिर चौधरी मुकेश वशिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम खान शमशेर खान प्रदेश सचिव दिलशाद खान फैज खान अखलाक अहमद दानिश साकिब सचिन तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।