डीडीओ ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ 13 सितम्बर 2022 विधान परिषद सदस्य डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय पुरुष-महिला ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही हम विश्व में शक्तिशाली देशों में स्थान प्राप्त कर सकते हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में खेलों के विकास के लिए ’’खेलो इंडिया’’ एवं ’’फिट इंडिया’’ जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं।
जिससे हमारे देश के खिलाड़ियों ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन कर अपने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए देश का तिरंगा दुनिया मे फहराया है। वह दिन दूर नहीं जब देश एवं प्रदेश के कोने-कोने से खिलाड़ी निकलकर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करेंगे।
इससे पूर्व जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत माहौल में तिरंगा के रंग से रंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल युवाओं विशेषकर खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण समय है। आज हम केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर न केवल अपना बल्कि अपने गॉव, जनपद व प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने स्मरण किया कि पूर्व में खिलाड़ियों को इतनी सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं परन्तु आज जनपद स्तर के साथ ही तहसील स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर भी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिये स्टेडियम के निर्माण के साथ ही अन्य सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही हैं। विजेता खिलाड़ियों को एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर उनको शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया।