अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़-अति लोकप्रिय परम पूजनीय स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी की स्मृति में किड्स केयर एवं द होप अस्पताल द्वारा एक मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि संदीप सिंह एवं मार्गदर्शक एवं विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया द्वारा फीता काटकर एवं श्री गणेश भगवान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया l
इस शिविर में संयोजक डॉ विभव वार्ष्णेय, प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ अभिषेक कुमार सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर डीके वर्मा वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजिशियन, डॉ शोभित सेंगर शल्य चिकित्सक, डॉक्टर रिचा सेंगर ईएनटी स्पेशलिस्ट , डॉक्टर अनूप कुमार पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट , डॉ अमित वार्ष्णेय वरिष्ठ फिजिशियन एवं डायबिटीज विशेषज्ञ , डॉक्टर अंजुमन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ गौरव गर्ग दंत रोग विशेषज्ञ ने अपनी सुविधाएं दी l
मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने इस तरह से कैंप के आयोजन करने पर डॉक्टरों की प्रशंसा की और स्वास्थ्य हेतु सेवाएं देने पर डॉक्टरों को हर सहयोग देने का वादा किया l लोकप्रिय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया द्वारा इस शिविर के माध्यम से परम पूजनीय बाबूजी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने का यह अच्छा माध्यम बताया और डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि जो दूसरों के आंसू पहुंचे वही सच्चे समाज सेवक है l
उन्होंने डॉक्टरों को फूल माला देकर उनका सम्मान किया एवं उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की l इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ईसीजी ,वजन, डायबिटीज की स्क्रीनिंग एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई l इस शिविर में टीवी यूनिट से श्री डेविड एवं पीयूष अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा l
उन्होंने मोदी के टीवी के उन्मूलन कार्यक्रम हेतु अपना संकल्प दोहराया और इस दिशा में इस बीमारी से बचाव एवं इलाज हेतु लोगों को जागरूक किया l इस शिविर में श्री ठाकुर सुरेश सिंह जी जिला मंत्री भाजपा द्वारा दवाइयों प्राप्त कराई गई एवं विशेष सहयोग दिया l शिविर का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री गोपाल महेश्वरी द्वारा किया गया l
मानव कल्याण संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक, ललित कुमार , आशीष बजाज , दीपांशु , बीनू , सौरभ अग्रवाल जी द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं लोगों को दवाइयां मुहैया कराने की व्यवस्था संभाली गई l डॉ नीलेश मित्तल द्वारा निशुल्क आंखों की जांच की गई l एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन डेमोक्रेटिक राइट्स के प्रबंधक श्री आशीष गोयल द्वारा व्यवस्था संभाली गई l
लक्ष्मी वेलफेयर सोसाइटी के कमल कांत शर्मा एवं श्री नीरज गुप्ता , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दीपक गुप्ता ,विवेक गुप्ता, द होप अस्पताल से रमेश कुमार, पंकज शुक्ला, निखिल शर्मा, राजेश लोधी , मनोज कुमार , दुष्यंत कुमार एवं करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान, आशीष चौहान संजय चौधरी , विवेक अग्रवाल ,आलोक , ब्राह्मण महासभा से अमित उपाध्याय बंटी , रमेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।
ज्ञानेंद्र चौहान जी ने करणी सेना द्वारा भी ऐसे शिविर लगाने के लिए संकल्प लिया और मानव सेना के लिए जहां भी जरूरत हो वहां आधी रात को खड़े रहने के लिए अपनी तत्परता दर्शाई l इस शिविर में मनोज कुमार वार्ष्णेय , भाजपा के आईटी सेल के रितेश्वर स्नेह का विशेष सहयोग रहा । शिविर का उद्घाटन एटा के लोकप्रिय सांसद राजू भैया एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
इस शिविर में संचालन जिला महामंत्री गोपाल श्री ने किया l
शिविर में 160 मरीजों की चिकित्सा की गई एवं 64 मरीजों का आंखों का परीक्षण किया गया लक्ष्मी फार्म हाउस के संचालक श्री दीपक नंबरदार द्वारा सभी चिकित्सकों एवं मरीजों का विशेष ध्यान रखा गया l अंत में मानव कल्याण के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र रौनक ने सभी आए हुए मरीज तीमारदार एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संस्था के अध्यक्ष श्री ललित जी ने इस तरह के शिविर शीघ्र लगाने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई ।