कब्जे से अवैध गांजा व असलाह बरामद
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू किए अभियान “ऑपरेशन नार्को” के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने दौराने वाहन चैकिंग के अभियुक्त खुर्शीद पुत्र सरवर निवासी इस्लाम नगर बरकाती मस्जिद के पास थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को मय 600 ग्राम गांजा और अभियुक्त जुबेर पुत्र कल्लू खाँ निवासी इस्लाम नगर चाँद मस्जिद के पास अलवरकात कालेज के पीछे थाना क्वार्सी अलीगढ़ को मय
500 ग्राम गांजा व एक तमंचा 315 बोर व एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा तीसरे अभियुक्त शफीक पुत्र पीर मौहम्मद निवासी निवासी लुहारो की मस्जिद के पीछे जाफराबाद थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ मय 600 ग्राम गांजा के साथ महेशपुर गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर अभियुक्त जुबेर) के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना क्वार्सी पुलिस में निरीक्षक अश्वनी कौशिक उपनिरीक्षक मनोज कुमार तथा उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मोहन और कांस्टेबल शाहवाज खान व प्रमोद कुमार एवं सूशील कुमार मौजूद रहे ।