एसएसपी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात ने सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्धटनाओ में कमी लाने व जाम से निजात दिलाने को किया गोष्ठी का आयोजन
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ 06 सितंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चन्द उत्तम द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में “सडक सुरक्षा एवं सड़क दुर्धटनाओ में कमी लाने व जाम से निजात दिलाये जाने” के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे उपरोक्त बिन्दुओं पर विचार विमर्श के साथ – साथ जाम से निजात दिलाने के सम्बन्ध में सुझाव लिए गए
गोष्ठी का संचालन करते हुए टीआई कमलेश कुमार द्वारा यातायात प्रबंधन में स्कूल कॉलेजों के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करना तथा स्कूली वाहनों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर चर्चा की गई । पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विद्यालयों के प्रतिनिधियों को स्कूली वाहनों को नियमानुसार मानकों के अनुरूप वाहन संचालन कर नियमों का पालन करने तथा स्कूल के माध्यम से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
स्कूली वाहन नियमानुसार चले एवं मानक के अनुसार हों, चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं परमिट सही हो, अग्निशमन यंत्रों एवं फर्स्ट एड किट आदि मानकों के अनुसार रखने के लिए निर्देशित किया गया ।
▪️ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट प्रयोग करने रेड लाइट का अनुपालन करने अपनी लाइन में वाहन चलाने, जल्दबाजी न करने एवं स्वयं जाम का कारण न बनने के लिए प्रेरित किया गया
▪️गोष्ठी के दौरान प्रतिभागी सदस्य द्वारा निम्नलिखित समस्याओं को प्रकाश में लाया गया-
▪️अभिभावकों द्वारा बच्चों को स्कूल आने के लिए मोटरसाइकिल एवं स्कूटी उपलब्ध न कराना अपने बच्चों को ई-रिक्शा आदि द्वारा स्कूली बच्चों को लाने ले जाने पर रोक लगाए जाने जब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने अथवा स्कूल से लेने आए एवं जाएं तो स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं जाम का कारण न बने
▪️शहर के कई मुख्य चौराहे ट्रैफिक लाइट द्वारा संचालित होते हैं अतः ट्रैफिक लाइटों/संकेतो का पूर्ण पालन करें।
▪️जहां लैफ्ट फ्री हो वहां लैफ्ट जाने वालो के लिए मार्ग फ्री रखे बाधित न करें