राष्ट्र प्रेमी महिला ने प्रदेश के मुखिया से लगाई मदद की गुहार
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद निवासी भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद भारतीय जनता पार्टी महानगर , अलीगढ़ रूबी आसिफ खान उपाध्यक्ष जयगंज मण्डल महिला मोर्चा महानगर रूबी आसिफ खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर जताई आशंका उन्होंने अपने साथ किसी अनहोनी के होने की शिकायत की है आपको बता दें कि 05 सितंबर 2022 को रूबी आसिफ खान ने निवेदन स्वरूप प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी को एक पत्र द्वारा अपनी शिकायत इस प्रकार व्यक्त की है जिसका विवरण इस प्रकार है उन्होंने लिखा है कि मैं रूबी आसिफ खान पत्नी आसिफ खान निवासी माबूद नगर शाहजमाल थाना- रोरावर अलीगढ़ में एक राष्ट्र भगत महिला हूँ ।
जो कि हिन्दू व मुस्लिम एवं अल्हा- भगवान सब को एक मानती हूँ मेरे लिये सब धर्म एक हैं । मैं नमाज भी पढ़ती हूँ व पूजा व हवन भी कराती हूँ । मैं ईद व दीपावली . जन्माष्टमी , नवमी , सब मनाती हूँ यह मेरी आस्था है । मैंने अपने घर पर भगवान श्री गणेश जी को दिनांक- 31 अगस्त 2022 को स्थपित किया है पर कुछ जिहादी कट्टर पन्थी सोच वाले मोल्लाना मुफ्ती मुस्लमानों को काफी बूरा लगा है और वह समाज के मुस्लमानों को मेरे खिलाफ भड़का कर मेरे परिवार व मुझे कभी भी जानी या माली नूकसान पहूचा सकते हैं ।
उल्टी – सधी बयानवाजी कर फहवेदारी कर के मुझे धमकी दे रहें हैं की हमने तुमे इस्लाम से निकाल दिया और तुम हिन्दू हो गई हो वह मैं कहीं भी जाती हूँ तो लोग कमेन्ट करतें हैं देखो यह हिन्दू जा रहीं हैं इसे यहाँ से निकालों मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है । इस पूर्व में मेरे व परिवार के उपर कई हमले हो चूकें और मेरी बेटी के पेट में गोली भी लग चूक है एक बार मेरे सर के उपर से गोली निकल चुकी हैं । यह मुकदमे थाना देहली गेट पर दर्ज हैं मेरी प्रार्थना हैं कि मुझे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें । मेरे व मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है ।