कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने में अलीगढ़ पुलिस का काफी सराहनीय योगदान है और अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस काफी सख्ती से कार्यरत है जिससे अपराध पर रोकथाम लगाई जा रही है आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र कारतूस रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन निहत्था” के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अभियुक्त सुलेमान उर्फ यूसुफ पुत्र पुत्तन खाँ निवासी तीस फुटा बिहारी कालोनी थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस
315 बोर सहित कमेला तिराहा से पहले पोखर के सामने से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली नगर से मुख्य रूप से उप निरीक्षक कपिल सोलंकी व हेडकांस्टेबल मोहम्मद जमाल खाँ और होमगार्ड कृपाल सिंह शामिल रहे जिनके द्वारा की गई सराहनीय कार्यवाही की सराहना की गई और पुलिस टीम प्रशंसा की पात्र रही ।