राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा का किया गया सम्मान
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआई सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इस मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित विकास खण्ड अकराबाद कम्पोजिट स्कूल कासिमपुर के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ ही कहानी लेखन, लघु फिल्म, आर्दर्श पाठ एवं नाटक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सम्मानित प्राथमिक
विद्यालय मुकन्दपुर की हेमलता गुप्ता, कहानी सुनाओ एवं कहानी गढ़ो प्रतियोगिता में सम्मानित पूनम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, कहानी गढ़ो प्रतियोगिता के लिये सम्मानित मेहमीना मुईन प्राथमिक विद्यालय नगला पटवारी, शैक्षिक लघु फिल्म के लिये सहायक अध्यापक यूपीएस सिरसा बिजेन्द्र सिंह, खेल, अमृत महोत्सव व स्वीप में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सहायक अध्यापक सुशील कुमार शर्मा यूपीएस बीठना, चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये सहायक अध्यापक विवेक कुमार यूपीएस पीपल गॉव के साथ ही शिक्षक-स्नातक एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह का जिलाधिकारी द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
एमएमसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वाेच्च है। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कॉलेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी के जीवन में वैसे तो अनेक गुरू आते हैं परन्तु अक्षर ज्ञान कराने वाले प्राइमरी शिक्षक की महती भूमिका होती है इस अवसर पर उन्होंने भावुक होते हुए अपने प्राइमरी शिक्षक मैयादीन को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज जनपद का नाम प्रदेश भर में विभिन्न क्षेत्रों में रोशन करने वाले शिक्षकों को उन्हें सम्मानित करने का मौका मिला है, यह उनके लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह एक दिन का विषय न रहे, आप हर दिन इतना ही सम्मान प्राप्त करते रहे। अच्छे नागरिक देना, अच्छे शहरी देना आपकी जिम्मेदारी है।
आपके संस्कारों के कारण समाज निर्मित होता है, इस वृहद दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को शिक्षित करें। उन्होंने सभी शिक्षकों से आव्हान किया कि वह ’’मास्साब’’ फिल्म जरूर देखें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, छर्रा विधायक ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, प्रान्ज प्रान्त उपाध्यक्ष ठा0 श्यौराज सिंह, पूर्व विधायक संजीव राजा, ज्वांइट मजिस्टेªट मृणाली जोशी समेत सम्मानित शिक्षणगण, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।