अपना बैग और सामान सकुशल पाकर शिकायतकर्ता ने किया पुलिस को आभार व्यक्त
अन्नू सोनी की खास रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद भुजपुरा कोतवाली नगर निवासी दिलावर अपनी पत्नी के साथ बस से जयपुर से आये थे, घर जाने के लिए ऑटो लिया, ऑटो से उतरते समय अपना बैग उतारना भूल गये जिसमें कपड़े व जरूरी कागजात थे । जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा कन्ट्रोल रूम को दी गई । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि
नैथनी के निर्देशन में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टीम द्वारा ऑटो में आवेदक का बैग छूट जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जिस ऑटो में सामान छूटा था उसका नम्बर ट्रेस किया गया, तब उस ऑटो के चालक को बुलाकर आवेदक उपरोक्त का बैग सामान सहित सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया गया । इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कण्ट्रोल सेन्टर टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह (प्रभारी) व हेडकांस्टेबल दीवान सिंह और कांस्टेबल रोहित कुमार एवं प्रिंस कुमार शामिल रहे।