संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने 5 सितंबर 2022 को कोल विधान सभा के लोकप्रिय विधायक अनिल पाराशर जी को सूरेद्र नगर स्थित आवास पर जन्म दिन की बधाई दी एवं मां पीतांबरा की तस्वीर भेंट करते हुए मां पीतांबरा से दीर्घायु होने की प्रार्थना भी की और आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी मां पीतांबरा दतिया से प्रसाद लेकर आए और कोल विधायक अनिल पाराशर जी को प्रसाद भेट किया । अवस्थी ज्योतिष संस्थान मां पीतांबरा पीठ निर्माणाधीन
तालसपुर गेट के पास शक्ति कुंज कॉलोनी रामघाट रोड में भी अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी एवं मां पीतांबरा सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने कोल विधायक अनिल पाराशर जी के जन्मदिन पर मां बगलामुखी का पूजन एवं पीतांबरा महायज्ञ किया आरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ । मुख्य रूप से गुरुशरन वार्ष्णेय ,अखिलेश तिवारी, विपिन त्रिपाठी, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, सारांश अवस्थी, नूतन वार्ष्णेय, चंचल वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, नरेंद्र वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय , एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।