अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महानगर के रामघाट रोड़ स्थित स्वर्ण जयंती नगर में “एम्स जिम” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने फीता काटकर संयुक्त रुप से किया गया। तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एस आई मनु कुमार आर्या, कांस्टेबल अंकुर, हैड कांस्टेबल नीरज उपस्थित रहे। रघुराज सिंह ने जिम की डायरेक्टर किरन शर्मा व एम डी अनुराग शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दीं। मीडिया से बातचीत करते हुए जिम की डायरेक्टर किरन शर्मा ने
बताया कि इसमें फिटनेस से सम्बंधित डांस, योगा, जुम्बा क्लासेस एवं जिम की सेवाएं कुशलतापूर्वक दी जाएंगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कुशल ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। तथा मासिक हैल्थ चेकअप की सुविधा कुशल डॉक्टरों द्वारा दी जाएगी। यह एम्स जिम अलीगढ़ वासियों के लिए अच्छी साबित होगी। इस मौके पर जिम की डायरेक्टर किरन शर्मा, एम डी अनुराग शर्मा, अतुल शर्मा, बंटी वार्ष्णेय,मुकेश सिंघल, रीमा सिंघल, मुकेश अग्रवाल, कविता शर्मा, इंदु शर्मा, रेनू शर्मा, सिमरन कक्कर, अर्शद, गुड्डू, बबलू, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।