न कटान देखा न पीड़ितों की सुनी जो अधिकारियों ने बताया सही माना क्लीन चिट दिया और हो गया कोरम पूरा
अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या। सोहावल तहसील में बाढ़ और कटान की हालत देख समीक्षा करने पहुंचे जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार गर्ग ने सरयू नदी ढेमवा घाट पुल पर पर खड़े खड़े ही बाढ़ व कटान की समीक्षा कर डाली। कटान के पीड़ितों से मिलना स्थल देखना तक मुनासिब नही समझा स्थानीय अधिकारियों ने घेरा बना कर जो दिखाया वह देखा कोरम पूरा किया और चलते बने।
श्री गर्ग के लिए यह तहसील क्षेत्र जाना पहिचाना था इसके बावजूद इनसे बतौर उच्च अधिकारी इस तरह के निरीक्षण कार्य की उम्मीद लोगो को नही थी। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है घाट पर मौजूद कटान पीड़ित अपना दुख दर्द बताने को तैयार बैठे थे लेकिन आज तक न किसी ने सुना महसूस किया न आज आये बड़े अधिकारी ने ही इनसे मिलना उचित समझा।
उसकी सुरक्षा के लिए किये गये कार्यो की समीक्षा स्थानीय अभियंताओं और अधिकारियों की मन माफिक किया और कोरम पूरा कर चले गये। जिले के अधिकारियों का घेरा इतना कड़ा रहा कि मौजूद लोग चाहते हुए भी साहब के पास नही पहुँच पाये। रविवार को हुई इस समीक्षा में नोडल अधिकारी अनिल गर्ग के साथ मुख्य अभियंता देवेन्द्र प्रताप सिंह, अवर अभियन्ता संजय कुमार के आने की भनक लगते ही पूरे अमले में हलचल मच गयी थी पूरे क्षेत्र के सफाई
कर्मियों के साथ ग्राम प्रधान ,ए डी ओ पंचायत सहित पूरा अमला शमशान घाट तक साफ सफाई को लेकर परेशान रहा और नोडल अधिकारी की जाँच पुल तक ही सीमित रह गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव,रौनाही प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह सहित पुलिस बल व बाढ़ खण्ड के कर्मचारी उपस्थित रहे।