अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद में गठित एण्टी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान” के तहत सशक्तीकरण/ विश्वास का वातावरण बनाने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास हेतु जनपद में महिला सुरक्षा एवं मनचलों, शोहदों द्वारा छेडछाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बाजारों,बस स्टैण्ड,रेलवे स्टेशन आदि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्र के गांव/मोहल्लों/कस्बों में भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखी जा रही है ।
महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन की दिशा में चलाई जा रही महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181 व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, टि्वटर ,फेसबुक इंस्टाग्राम) आदि का सतर्कतापूर्ण उपयोग करने संबंधी जानकारियां देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने हेतु बताया जा रहा है ।