जिले को मिली 15 हजार कोविशील्ड वैक्सीन
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
कासगंज। जिले में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रीकॉशनरी डोज़ लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को जनपद के 210 सत्र आयोजित कर 15 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रीकॉशनरी डोज़ लगाने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है । रविवार को जनपद के 210 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ अंजुश सिंह ने बताया जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की 15 हज़ार डोज़ मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि जिले में 15,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें प्रत्येक ब्लॉक को 2000 हज़ार टीका लगाने का लक्ष्य रखा है और अर्बन क्षेत्र में 1000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है |
डीआईओ ने बताया कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवाए हुए छ : माह या (26) सप्ताह ही चुके है वे लोग बूस्टर डोज समय से लगवाकर खुद को कोरोना से बचाएं | सभी लोगों रविवार को बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूर करें ।
टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव:
टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।
शारीरिक दूरी का पालन करें।
हाथों को साबुन-पानी या सेनिटाइज़र से साफ करते रहें।