हारे के सहारे आजा खाटू श्याम तेरा लाल पुकारे आ जा लेकर जयपुर से आई टी सीरीज की मशहूर भजन गायिका दीक्षा शर्मा ने माहौल को भक्तिमय कर दिया ।
संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्री गणेश पूजा महोत्सव में शनिवार की सांय 8 बजे से खाटू श्याम जी की भजन संध्या में भक्त नृत्य गीत एवं संगीत की त्रिवेणी में डुबकी लगाते रहे । संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर मुख्य यजमान ओमप्रकाश वार्ष्णेय , देवेंद्र वार्ष्णेय , शैलेंद्र वार्ष्णेय , विशाल गर्ग बीडीके , विजय कुमार गुप्ता पंडितजी , मुकेश गुप्ता , संजय मल्होत्रा पारस ज्योति , विशन गुप्ता दीप शिखा , विकास सिंह एन के , प्रभात रजनीश , सुमित गुप्ता दवाई , पंकज गुप्ता दीपिका आदि ने गणपति का पूजन किया।
मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा ने विधि विधान से श्री गणेश जी का पूजन कराया। जयपुर से आई टी सीरीज कलाकार दीक्षा शर्मा के भजन हम देख तेरा श्रृंगार दीवाने हो गए,हम करके तेरा दीदार दीवाने हो गये…. पर भक्त उठ उठ कर नृत्य करने लगे । बाबा तेरी भक्ति से नूर मिलता है जो आ जाये तेरे चरणों मे उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है …. पर जमकर नृत्य होने लगा । ओरक्रेस्टा पर संगत सरगम म्यूजिकल के कलाकारों ने एल एस तौमर के निर्देशन में दिया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, लक्ष्मी वार्ष्णेय , मनोज कुमार खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , त्रिलोकी वार्ष्णेय आस्था, अमित शेखर सराफ, भुवनेश आधुनिक , अन्नूबीड़ी ,उमेश सरकोंडा ,अजय लिथो ,सुनील सीएल ,गौरव वार्ष्णेय पीतल,राजेश सरकोंडा, नितिन स्वरुप वेवसाइट वाले , राहुलस्क्रैप , घनेंद्रकुमार ,अश्वनी वार्ष्णेय, चिराग गुप्ता ,भुवनेश वार्ष्णेय , प्रमीत कुमार पम्मी , गौरव वार्ष्णेय, हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , देवेन्द्र कुमार नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई ,सौरभ सैनी, मुदित वार्ष्णेय ,किशोर कुमार केके आई टी आई , हर्षित वार्ष्णेय , अमन गुप्ता , शैलेश बंटी ,भुवनेश आधुनिक उपस्थित थे
सूचना-
राधाष्टमी 4 सितंबर 2022 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से राधारानी का दुग्धाभिषेक होगा।