अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या। बायजूस ट्यूशन सेंटर की एक शाखा अयोध्या के सुंदर कांप्लेक्स सिविल लाइन में शुभारंभ हुआ जिस के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कृपा शंकर मिश्रा और उत्तम बंसल जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर पी पी सिंह ने बायजूस ट्यूशन सेंटर का शुभारंभ किया इस दौरान बायजूस ट्यूशन सेंटर के यूपी ईस्ट जोनल हेड अंकित राय व अयोध्या एरिया बिजनेस हेड प्रबल पाठक ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया इस दौरान कृपा शंकर मिश्रा ने बताया
कि अयोध्या बायजूस ट्यूशन सेंटर खुलने से स्थानीय बच्चो के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हुआ तथा उन्होने कहा कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के ट्यूशन की असुविधा होती थी अब से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी तथा बच्चो के भविष्य के लिए उत्तम सुविधा की सराहना की अयोध्या के एरिया बिजनेस हेड प्रबल पाठक ने बताया कि कक्षा चार से कक्षा 10 तक के विद्यार्थी बायजूस इस ब्रांच में अपना दाखिला करके उत्तम शिक्षा व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं ।
श्री पाठक ने बताया कि एंट्रेंस क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ जिससे जिले के मेधावी छात्रों ने भाग लिया कक्षा 1 से 4 5 और 6 के छात्रों ने भाग लिया और दिनांक 4 सितंबर 2022 को कक्षा 7 8 9 और 10 का क्विज कंपटीशन होना है इस अवसर पर अर्पित दीक्षित शुभम वर्मा दिवाकर मिश्रा रोहित अभिजीत वैभव अग्रवाल अजमत देवेंद्र नाथ गुप्ता कल्पना त्यागी ऑपरेशन टीम और बिजनेस टीम मौजूद रहे।